लेखपाल से मारपीट करना युवक को पड़ा महंगा

लेखपाल के तहरीर पर एससी एसटी का मुकदमा दर्ज

बलिया। बांसडीह तहसील परिसर में उस समय हंगामा मच गया, जब खतौनी सत्यापन को लेकर लेखपाल और एक युवक के बीच मारपीट हो गई।
बता दें कि खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर निवासी राजेश सिंह धान की बिक्री के लिए आनलाइन आवेदन किया था। वह खतौनी को लेकर बांसडीह तहसील में लेखपाल राजेश राम से सत्यापन कराने के लिए पहुंचा था। खतौनी में तीन चार लोगों के नाम होने के चलते सम्पूर्ण रकबे का उनकी अनुपस्थिति में सत्यापन करने से लेखपाल ने इंकार कर दिया।
जबकि युवक का कहना था कि उनके सभी पट्टीदार बाहर रहते है और पूरे रकबे की खेती गांव पर रहकर वही करता है। इसको लेकर दोनों ओर से तू तू मैं मैं होने लगी और देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गयी। इससे तहसील परिसर में हंगामा मच गया। यह देख अन्य लेखपाल भी जुट गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर युवक को थाने ले आई। इस बाबत इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सरकारी कर्मचारी से मारपीट व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button