हमीरपुर : यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह ने सोमवार को क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने वाले आपे तथा बिना नंबर के फर्राटा भरने वाले ई-रिक्शों पर शिकंजा कसा और इस अभियान में कुल नौ आटो व एक वैन को सीज किया। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई।
बिना नियम कानून के सड़कों पर फर्राटा भरने वाले ई-रिक्शा चालकों पर सोमवार को यातायात विभाग का चाबुक चला और ऐसे रिक्शा चालक जो बिना नंबर के सवारी ढोते पाए गए। उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग अलग स्थानों से कुल 15 रिक्शों को कोतवाली में खड़ा करा दिया गया है। टीआइ ने बताया कि इस अभियान में नौ आटो सीज किए हैं तथा एक वैन को भी क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने में सीज किया गया। इसके अलावा अलग अलग स्थानों में चलाए गए इस चेकिंग अभियान के दौरान कुल 250 वाहनों का चालान किया गया। टीआइ ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।