नदी नहाते समय तीन युवक गहराई में डूबे, एक की मौत

हमीरपुर : दोस्त के ननिहाल आया युवक अपने साथियों के साथ बेतवा नदी नहाने गया था। जहां तीन युवक पानी में नहाने को चले गए जो अचानक गहराई में एक गड्ढे में चले गए और डूबने लगे। शोर सुन एक किसान ने नाव के सहारे दो युवकों को बाहर सकुशल निकाल लिया लेकिन एक युवक डूब गया। घटना की सूचना पर पुलिस व गोताखोरों के माध्यम से युवक की तलाश की जा रही है।
जालौन के अजनारी रोड निवासी धीरेंद्र नामदेव पुत्र मूलचंद्र नामदेव अपने छह से अधिक साथियों के साथ जालौन के ही उमरी गांव निवासी दीपक जिसकी शादी बीती सात फरवरी को हुई थी, उसके साथ दीपक के ननिहाल बिंदपुरी निवासी मथुरा श्रीवास के यहां रविवार सुबह करीब 11 बजे आए थे। दोपहर में करीब ढाई बजे धीरेंद्र अपने छह दोस्तों के साथ बेतवा नदी की तरफ सैर करने निकले थे। वहां पहुंच नदी में नहाने का तैयारी हो गई और उसके साथ रंजीत पुत्र रवींद्र निवासी कुठौंदा व जलाराम निवासी नूरपुर आटा नहाने के लिए नदी में उतर गए। शेष तीन लोग पास में टहलने के लिए निकल गए। वहीं नदी में ज्यादा अंदर जाने पर तीनों एक बड़े गड्ढे में समाने लगे और शोर मचाना शुरू किया। शोर सुन पास में ही सब्जी की बारी लगाए रामपाल जल्दी से अपनी नाव लेकर वहां पहुचा और डूब रहे रंजीत व जलाराम को बचाकर नाव में बिठा लिया। वहीं हादसे से डरे दोनों युवकों ने रामपाल को बताया कि हमारा एक साथी धीरेंद्र अभी भी पानी में डूबा हुआ है। इसके बाद रामपाल ने उसे खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। तब परिजन व पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे बेरी चौकी इंचार्ज संगमलाल प्रजापति ने गोताखोरों को बुलवाया। इसके बाद परिजन व गोताखोर युवक की तलाश शाम तक करते रहे। सभी कस्बे के बिंदपुरी घाट के पास नदी में नहाने पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button