तीन वांछित-वारंटी अभियुक्त चढ़े हत्थे

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों एवम् वारंटियो की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण में थाना , रामकोट, पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग/मा.न्यायालय में प्रचलित वाद से संबंधित वांछित/वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है।थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा 03 वांछित गिरफ्तार- थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 236/2024 धारा 147/148/307/365/323/504/506 भादवि में वांछित 1.कुलदीप शुक्ला पुत्र विमल कुमार शुक्ला निवासी ग्राम खैरेपारा थाना रामकोट जनपद सीतापुर 2.प्रियांशु उर्फ प्रांशु मिश्रा पुत्र मुनेश मिश्रा निवासी ग्राम खैरेपारा थाना रामकोट जनपद सीतापुर 3.मुकुल मिश्रा पुत्र सत्येन्द्र कुमार मिश्रा निवासी विकास नगर खूबपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा.न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा अभि0 आदर्श मिश्रा पुत्र सत्येन्द्र मिश्रा निवासी खुबपुर थाना रामकोट सीतापुर एक अन्य अभियोग में मा0 न्याया० सीतापुर के समक्ष दिनांक 15.06.24 को आत्म समपर्ण किया है जिसे मुकदमा उपरोक्त में तलब कराकर रिमाण्ड प्राप्त करने की कार्यवाही अलग से की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button