इचौली। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रेल प्रशासन यातायात को सुगम बनाने के लिए तीन अंडरपास बनाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि इन तीनों रेलवे फाटक से रोजाना करीब 40 हजार राहगीरों का आवागमन रहता है। जिसमें छात्र-छात्राएं, रोजमर्रा के यात्री, छोटे-छोटे उद्योग करने वाले व्यापारी व फुटकर दुकानदार शामिल हैं।
झांसी रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जरूरत के हिसाब से रेलवे अंडरपास व ओवरब्रिज का निर्माण करा रहा है। इस क्रम में जिले में रागौल स्टेशन के मध्य समपार फाटक संख्या एस-27 में अंडरपास बनाया जा रहा है। राहगीरों के आवागमन वैकल्पिक मार्ग रेलवे क्रासिंग एस-19 से दिया गया है। इसी प्रकार इचौली-अकौना रटेशन के बीच एस-10 पर अंडरपास बनाया जाएगा।
इस स्थान से निकलने वाले राहगीरों के लिए वैकल्पिक रास्ता रेल फाटक एस-9 दिया गया है। इसके अलावा रागौल-इंगोहटा स्टेशन के मध्य पड़ने वाले रेलवे फाटक संख्या एस-25 में अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए वैकल्पिक रास्ते के रूप में एस-26 दिया गया है।
बताया कि रेल प्रशासन ने आवागमन की सुविधा को देखते हुए इस वैकल्पिक मार्गों पर पड़ने वाले रास्तों को दुरुस्त किया है। जिससे राहगीरों को परेशानी न उठानी पड़ी।
जल्द तैयार होगा अंडरपास
स्टेशन के ठीक आगे झांसी की ओर बने मानव क्रासिंग को अब खत्म कर रोड में अंडरपास तैयार किया जाएगा। इससे लोगों को सुरक्षा के साथ अन्य समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकेगा। गुरुवार को क्रासिंग का निरीक्षण करने बेलाताल पहुंचे चीफ कामर्शियल इंस्पेक्टर आरएस गौतम ने बताया कि विहार, चपका, सातर सहित आधा दर्जन अन्य ग्रामों के लोगों को अब फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना होगा। अब तक बेलाताल स्टेशन पर गाड़ियों की आवाजाही के दौरान बीमार, वृद्ध, महिलाओं के अलावा स्कूल जाने आने वाले बच्चों को घंटों फाटक खुलने का इंतजार करना होता था।