सिद्धौर, बाराबंकी। कोतवाली प्रभारी असन्द्रा ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर चोरी की योजना बना रहे तीन शातिर चोरों को धर दबोचा। पुलिस ने इन चोरों के पास से दो अवैध असलहे व एक चाकू बरामद किया। थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करके तीनों चोरों को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी असन्द्रा अरुण कुमार सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि दिलावलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में शातिर चोर किसी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। इसी सूचना पर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह, चौकी प्रभारी दिलावलपुर ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ छापा मारकर जनपद उन्नाव के थाना गंगा घाट के ग्राम आजाद नगर निवासी मंटू पाण्डेय पुत्र स्व. संतोष पाण्डेय, जनपद अमेठी के थाना मोहनगंज के ग्राम पूरे रामसिंह निवासी शैलेन्द्र प्रताप पुत्र षिव प्रकाष सिंह व राजस्थान प्रांत के जनपद चुरु के थाना आमिरवास के ग्राम हरपालू शानवाल निवासी राहुल कुमार पुत्र मुकेष कुमार को धर दबोचा। तलाषी के दौरान थाना प्रभारी ने इन चोरों के पास से दो अवैध असलहे व एक चाकू बरामद किया। थाना प्रभारी ने धारा 401, 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तीनों चोरों को जेल भेज दिया। घटना के बारे में थाना प्रभारी का कहना था कि यह लोग किसी बड़ी घटना करने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही यह चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गये।