मलिहाबाद,लखनऊ। शुक्रवार को मलिहाबाद वा रहीमाबाद में सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दो घायलों को चिकित्सकों ने गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया है वही एक घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र में लखनऊ हरदोई निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरीदीपुर के पास शुक्रवार को हरदोई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से हरदोई की तरफ जा रहे बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक सहित उसपर बैठा दूसरा व्यक्ति छिटककर दूर जा गिरे। इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद में दोनों को भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस के मुताबिक हरदोई जनपद के बेहटा गोकुल के सुरजीपुर गांव निवासी पाती राम(50) तथा मुसीर (48) काजी बाड़ी निवासी घायल हुए हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है। वही रहीमाबाद थाना क्षेत्र में पांडे खेड़ा निवासी जितेंद्र यादव (20) अपनी बाइक से किसी काम से गहदो चौराहे पर जा रहा था तभी रमपुरवा मोड़ के पास अचानक सामने कुत्ता आ जाने की वजह से वह सड़क पर बाइक सहित गिर गया जिसकी वजह से उसके सर में गंभीर चोट आई है। जितेंद्र यादव का इलाज रहीमाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।