देवरिया। हेतिमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से हाईवे एंबुलेंस से उन्हें हाटा सीएचसी भेजवाया गया, जहां से उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया। सभी घायल जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के हैं।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लाला टोली गांव के समीर खान (26), अफजल (25) अपने एक और साथी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की दोपहर कसया की तरफ जा रहे थे। महुआडीह थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेतिमपुर-देवरिया मोड़ पर पहुंचे थे कि अनियंत्रित होकर सामने खड़ी एक बस में पीछे से टकरा गए। बाइक की गति इतनी तेज थी कि टक्कर होने के बाद बाइक पर सबसे पीछे बैठा समीर उछल कर बीच सड़क पर जा गिरा। उसी दौरान आ रहा एक अज्ञात ट्रक उसके पैर पर चढ़ गया। इससे समीर गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य दोनों युवकों को भी काफी चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हेतिमपुर चौकी पुलिस ने हाईवे एंबुलेंस से घायलों को हाटा सीएचसी भेजवाया, वहां से गंभीर हालत देखकर डाॅक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
तेज गति और तीन सवारी बना हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ही बाइक पर तीन युवक सवार थे। उनकी गति ज्यादा थी। सामने खड़ी बस देखकर वे अनियंत्रित होकर टकरा गए। गति अधिक न होती और तीन युवक सवार नहीं होते तो शायद वे हादसे के शिकार नहीं होते। लोगों का यह भी कहना था कि बस चालक सवारी बैठाने के लालच में सड़क पर बस मनमाने ढंग से खड़ी कर देते हैं। इससे भी हादसे हो जा रहे हैं।