तीन जोड़ों के हाथ करवाए पीले…

सूरतगंज बाराबंकी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के रानीगंज में 34 वां विशाल मां भगवती जागरण महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसकी अगुवाई स्वर्गीय श्री ठाकुर भगवती सिंह स्मारक क्षेत्रीय दुर्गा जागरण समिति रानीगंज के अध्यक्ष पूर्व प्रमुख सूरतगंज बृजपाल सिंह ज्ञानू कर रहे हैं। इस महोत्सव में प्रत्येक वर्ष धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ गरीब कन्याओं के विवाह पूर्व प्रमुख श्री सिंह अपने निजी खर्चे पर करवाते हैं। इस क्रम को बढ़ाते हुए अबकी बार भी मंगलवार को कार्यक्रम अध्यक्ष ज्ञानू सिंह की अध्यक्षता में राधा देवी पुत्री रमेश चंद्र निवासी मान नगर जनपद सीतापुर का विवाह संदीप पुत्र रमेश चंद्र निवासी उमरी रानीगंज व नीलम पुत्री शंभू निवासी कंद्रवल खुर्द बाराबंकी का विवाह राजबहादुर पुत्र सियाराम निवासी पल्हरी नवाबगंज बाराबंकी के साथ तो वहीं शांति देवी पुत्री मुन्नीलाल निवासी रहटा रानीगंज बाराबंकी का विवाह बृजमोहन पुत्र सुकई निवासी नाचना रामनगर बाराबंकी के साथ संपन्न हुआ। गरीब परिवारों के इन विवाह कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख श्री सिंह बड़ी शिद्दत के साथ लगे रहे और विवाहित तीनों बेटियों को दहेज व नगदी देकर विदा किया। पुत्री राधा के हाथ पीले होते देख रमेश चंद्र, नीलम के पिता शंभू और शांति के पिता मुन्नीलाल की बांछे खिल उठीं। नव विवाहित जोड़ों के पारिवारिक जनों सहित बेटियों के पिता ने जहां एक ओर अपने आप को ज्ञानू सिंह का जीवन भर का ऋणी बताया है तो वहीं क्षेत्र में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि ऐसे लोग ही वास्तविक समाजसेवी होते हैं जो समाज के लिए जीते हैं। वही ज्ञानू सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गरीब कन्या ऑन का विवाह करवा कर हमें आत्म संतुष्टि मिलती है और जिस कार्य से आत्म संतुष्टि मिलती है वही सबसे बड़ा कर्म और पूजा है। वैवाहिक कार्यक्रम के चौकी इंचार्ज सुंधियामऊ अमर बहादुर सिंह,राहुल सिंह, भैरमपुर प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद उबैद, रामदुलारे यादव,अमरेश यादव सहित सैंकड़ों लोग साक्षी बने।

Related Articles

Back to top button