उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन शिक्षक कुशीनगर में किए गए सम्मानित

हमीरपुर : जनपद कुशीनगर में बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला में हमीरपुर जिले के तीन शिक्षकों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाकर शिक्षकों के चेहरे में खुशी छा गई।
बीते 14 व 15 जून को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से चयनित शिक्षकों का आगमन कुशीनगर में आयोजित कार्यशाला में हुई। जिसमें शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों का पीपीटी और वीडियो के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। साथ ही साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किया जा रहे विभिन्न नवाचारों को भी प्रस्तुत किया गया।

इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में कई विधायक, सांसद एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में हमीरपुर जनपद के प्राथमिक विद्यालय मेरापुर की सहायक अध्यापक नीलम साहू, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकरी की सहायक अध्यापक गरिमा सिंह व कुरारा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र परनामी को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दो दिवसीय प्रादेशिक शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला में प्रदेश भर के 300 शिक्षकों ने विद्यालय में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो का प्रदर्शन किया था। जिसमें हमीरपुर जिले के इन तीन शिक्षकों ने भी अपने कार्यों को प्रस्तुत किया और यह सम्मान पाकर जिले का नाम रोशन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button