उन्नाव । एसीएमओ ने परियर क्षेत्र में संचालित तीन नर्सिंगहोम का निरीक्षण किया। पंजीकरण न मिलने पर तीनों नर्सिंगहोम को बंद करने के निर्देश दिए। कहा कि आदेश का पालन न होने पर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
एसीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह गुरुवार को सबसे पहले कमला हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्हें मौके पर कोई भी डॉक्टर नहीं मिला। मौजूद स्टाफ पंजीकरण से जुड़ा कोई कागज नहीं दिखा सका। इसके बाद सहारा हॉस्पिटल पहुंचे। यहां भी उन्हें रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। वहीं, मरीज भर्ती मिले। उन्होंने मरीजों को सीएचसी में भर्ती कराने और नर्सिंग होम को बंद करने के निर्देश दिए। वहीं, सिटी केयर हॉस्पिटल में संचालक ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में होने के कागज दिखाए। इस पर एसीएमओ ने तब तक हॉस्पिटल बंद रखने के निर्देश दिए। एसीएमओ ने बताया कि तीनों संचालकों को रजिस्ट्रेशन न होने के कारण नर्सिंगहोम बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। अगर फिर भी संचालन होता पाया गया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।