बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर की परीक्षाएँ चल रही हैं। कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में शुचितापूर्ण और नकलविहीन तरीके से परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूर्णतया प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय द्वारा गठित सचल दस्ते तीनों पालियों में परीक्षा केंद्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को डॉ. शिव नारायण यादव के नेतृत्व सचलदस्ता की टीम ने जय माता दुलहमी त्रिभुवन महाविद्यालय, चोगड़ा से एक परीक्षार्थी को स्मार्ट वॉच के साथ और श्री नरहेजी महाविद्यालय, नरही से एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकडा। इस दस्ते में डॉ. अभिषेक मिश्र, डाॅ. दुर्गा प्रसाद सिंह एवं डाॅ. अंजू पटेल शामिल हैं। डाॅ. प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व वाली दूसरी टीम ने श्रीरामचंद्र महाविद्यालय, त्रिकालपुर से एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा। इस टीम में डाॅ. विवेक कुमार और डाॅ. प्रवीण पायलट सम्मिलित हैं। इन नकलचियों के खिलाफ विवि द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी।