तीन लूट की घटनाओं का हुआ खुलासा
बाराबंकी। जिले की सर्विलांस व थाना देवा कि संयुक्त पुलिस टीम ने लूट की तीन घटनाओं का खुलासा कर तीन अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास लुटे हुए 26 हजार 200 रुपये,एक मोटरसाइकिल,लोहे की राड, एक मोबाइल सहित तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने एक ऑनलाइन नकली पिस्टल ऑर्डर की थी। जिससे वह लूट के दौरान लोगों को डराने का काम करने की बात बता रहे है। लेकिन जब तक नकली पिस्टल इनके पास आती। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया। इसके संबंध में पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले की सर्विलांस सुबह थाना देव की संयुक्त पुलिस टीम ने लूट की तीन घटनाओं का सफल अनावरण कर तीन अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोमल कुमार पुत्र चंद्र प्रकाश रावत निवासी मोहनगंज मजरे इब्राहिमपुर कला, राजेंद्र चौहान उर्फ टूड्डा पुत्र नरेश चौहान निवासी पीड़ व संजय चौहान पुत्र रामनरेश निवासी खेवली शामिल है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोमिल कुमार पर 9 अपराधिक मामले दर्ज है। जिसमें चोरी से जुड़े हुए आपराधिक मामले लखनऊ जनपद के इंदिरा नगर थाने में दर्ज है। वही राजेंद्र चौहान उर्फ़ टूड्डा पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे और संजय चौहान पर भी दो आपराधिक मुकदमे थाना देवा पर दर्ज है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि बीती 1 दिसंबर को थाना देवा अंतर्गत हाजी काजीपुर स्थित शराब की दुकान की सेल्समैन की मोटरसाइकिल की डिग्गी से नगदी, 11 दिसंबर की रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम मलूकपुर स्थित देसी शराब के ठेका के सेल्समैन से नगदी छीन लेना और 16 दिसंबर को विशनपुर धर्म कांटा के पास एक व्यक्ति से मोबाइल व नगदी छीन लेने की बात को स्वीकार किया है।