तीन अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, दो चोरियों का हुआ खुलासा

बाराबंकी। सर्विलांस व शहर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा कर तीन अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास पुलिस टीम ने दो जोड़ी सोने के टॉप्स, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी का पायल, दो चांदी के सिक्के, एक चांदी की प्लेट व कटोरी, 1 लाख 30 हजार 20 रुपए नगद सहित घटना में उपयोग आई वैगनआर कार बरामद की है। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद भर में पुलिस का अपराध व अपराधियों के विरुद्ध सघन घर पकड़ अभियान जारी है। जिसके क्रम में सर्विलांस व शहर कोतवाली पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पवन कुमार पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल,जितेंद्र पुत्र गुज्जी व लाल सिंह पुत्र स्वर्गीय शिवदयाल सिंह निवासी नानककगंज झाला ओमपुरी थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई के रहने वाले है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करने का गैंग चलाते है। जिसमें अब तक अपने साथियों के साथ मिलकर बाराबंकी शहर में कई जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। एक माह पूर्व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बहराइच बाइपास रोड पर स्थित एक ऑटो वर्कशॉप की दुकान से स्पेयर पार्ट चोरी करना व एक हफ्ते पूर्व बड़ेल स्थित रेनू हॉस्पिटल के पीछे स्थित कालोनी में एक घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी करने की बात स्वीकार की है। बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में सबसे शातिर पवन कुमार पुत्र छोटेलाल है। जिसके ऊपर 32 आपराधिक मुकदमे हरदोई जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज है।

Related Articles

Back to top button