गंगा नदी में स्नान करते वक्त तीन डूबे, दो को नाविकों ने बचाया

समाचार लिखे जाने तक एक युवक की तलाश जारी

गंगा नदी में स्टीमर से छलांग लगाना युवकों को पड़ा भारी

बलिया। स्टीमर से छलांग लगाकर गंगा नदी के बीच में स्नान करना युवकों को भारी पड़ गया। हालांकि दो युवकों को नाविकों ने बचा लिया। जबकि एक गंगा में समाहित हो गया।

बता दे कि नरहीं थाना क्षेत्र के सरंया गांव निवासी पवन यादव 16 वर्ष पुत्र खरताली यादव सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे अपने दोस्त मोहित कुमार और यश कुमार के साथ बक्सर के रामरेखा घाट से उजियार घाट आने के लिए स्टीमर पर सवार हुआ। स्टीमर जैसे ही गंगा नदी के बीच धारा में पहुंची। तीनों ने एक साथ गंगा नदी में स्नान करने के लिए छलांग लगा दिया। जब तीनों युवक डूबने लगे तो नाविक बचाने के लिए दौड़ पड़े। जिसमें नाविकों ने मोहित कुमार और यश कुमार को बचा लिया। लेकिन पवन यादव गंगा की लहरों में समा गया। इसकी जानकारी जैसे गांव पहुंची गांव के लोग दर्जनों की संख्या में गंगा तट पर पहुंच गए।सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और गंगा नदी में पवन को ढूंढने लगे। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि स्टीमर से कूद कर गंगा स्नान करने वाले लड़कों की संख्या दर्जनों में है। अब देखना यह है कि दर्जनों लड़के थे या तीन लड़के ही थे।

Related Articles

Back to top button