आकाशीय बिजली गिरने से दो चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत, तीन झुलसे

हमीरपुर : राठ और सरीला तहसील क्षेत्र दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं तीन लोग झुलस गए हैं। सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है।
करियारी गांव निवासी मृतक किसान के पुत्र गजेंद्र ने बताया कि उसके पिता उदय भान उर्फ बब्बू (52) पुत्र चतुर्भुज के नाम 15 बीघा जमीन है। वह गुरूवार को मवेशियों को साथ लेकर खेतों पर गया था और मवेशियों को चारा चरने को छोड़ने के बाद वह खेतो में तिल व मूंगफली के बीज की बोवाई करने लगा। तभी करीब साढ़े तीन बजे शुरू हुई बूंदा-बादी के दौरान तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। वहीं कोतवाली राठ के बहगांव में घटोई बाबा स्थान पर गुरुवार को दरबार लगा हुआ था। दरबार में गांव का 20 वर्षीय धर्मेंद्र तीन माह से लापता था। जिसके लिए गुरुवार को दरबार लगा हुआ था। यहां पर गांव के करीब 20 लोग बैठे हुए थे। गुरुवार दोपहर अचानक वर्षा शुरू हुई और सभी लोग नीम के पेड़ के नीचे बैठ गए। तभी बादलों की तेज गड़गड़ाहट के दरमियान बिजली गिर गई। जिससे 16 वर्षीय शिवम पुत्र जगदीश रैकवार और उसका 17 वर्षीय चचेरा भाई शिवप्रसाद पुत्र महेश, 30 वर्षीय नेहा पत्नी प्रकाश, उनका चार वर्षीय पुत्र अनिकेश और 16 वर्षीय राहुल पुत्र बालमुकुंद झुलस गए। घटना के बाद दरबार में भगदड़ मच गई। घटना के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और झुलसे लोगों को सीएचसी लाया गया। जहां डा. अखिलेश कुमार ने शिवम और शिवप्रसाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button