तीन दिवसीयअभिमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

मसौली, बाराबंकी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की क्षमता संवर्धन हेतु तीन दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का समापन खंड शिक्षा अधिकारी मसौली संजय कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। शनिवार को ब्लाक संसाधान केंद्र मसौली पर बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्री प्राइमरी शिक्षा से संबंधित 52 सप्ताह की गतिविधि आधारित कैलेंडर मैन्युअल पर कोलोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की क्षमता संवर्धन हेतु तीन दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का समापन खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल द्वारा किया गया । खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ बच्चे धीरे धीरे सीखते है तो कुछ बच्चे तेज गति से सीखते है।आप सभी लोग निपुण लक्ष्य का हिस्सा है। यदि बालवाटिका के कुछ बच्चे शब्द बोलने व लिखने लगे तो उनको क्लास 1 के टीचर के साथ पढ़ने के लिए भेज दे क्योंकि आगामी नए सत्र में वह बालवाटिका से क्लास 1 का छात्र हो जाएगा।शेष मंद गति वाले बच्चों को 15 दिनों में शब्द सीखाने पर जोर दे।कार्यशाला में संदर्भदाता के रूप में महेंद्र सिंह रावत,सूर्यकांत त्रिपाठी,भावना राणा एवं रेनू वर्मा के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अयोजित कार्यशाला में 59 विद्यालयों की कोलोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित संजय श्रीवास्तव, कार्यलय सहायक हरिश्चंद्र वर्मा, जितेंद्र दीक्षित, पावेल राज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button