आंगनबाड़ी कार्यकात्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

कोठी। नई शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को कक्षा तीन से छःसाल तक के बच्चों को प्री-प्राइमरी की पढ़ाई कराई जाएगी। बच्चों काे पुष्टाहार के साथ शिक्षा भी दी जाएगी। प्री प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत 52 सप्ताह के गतिविधि कैलेंडर आधारित बेसिक शिक्षा विभाग तथा आईसीडीएस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार विकासखंड सिद्धौर से आंगनबाडीओं की ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला केसरगंज चौराहा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र सिद्धौर में तीन दिवसीय किया गया। प्रतिभागियों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकसित किए गए पहल, कैलेंडर निर्देशिका, परिकलन, कलांकुर, चहक मैन्यूअल पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में मॉडल आँगनवाड़ी की अवधारणा, पूर्व-प्राथमिक शिक्षा से संबंधित साक्षरता और संख्यात्मकता और पूर्व-प्राथमिक के लिए शैक्षणिक दृष्टिकोण, बच्चों का आकलन जैसे विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। समापन सत्र के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि इस प्रशिक्षण से विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी और बालवाटिका को इसका पूरा लाभ मिलेगा। नोडल एआरपी आदर्श कुमार पांडेय ने कहा कि यदि बच्चा यहां अपने आयु अनुसार दक्षताओं को प्राप्त कर लेता है। आगे की कक्षाओं में बच्चा अपनी कक्षा अनुरूप दक्षताओं को आसानी से हासिल कर पाता है। उनके आयु वर्ग के हिसाब से संसाधन उपलब्ध कराते हुए। उन्हें खेल-खेल में शिक्षा दी जाए। प्रशिक्षणकर्ताओं में आरती, निर्मला देवी, रेनू पांडेय, अर्चना, राजकुमारी, ममता पाल, सुनीता, सुषमा, भारती सिंह, अर्चना बाजपेई, अनुपम वर्मा, मोनिका, रामकुमारी, नीलम, राजेस्वरी, सरोज, उर्मिला देवी आदि थे।

Related Articles

Back to top button