ताइक्वांडो में तीन बेटियों ने जीता कांस्य पदक, प्रदेश का नाम किया रोशन…

देवरिया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं जिले की तीन बेटियों ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश के साथ जिले का परचम लहराया है। जिले की तूषिका वर्मा, तनु वर्मा और आयुषी कुमारी ने लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेलो इंडिया वूमेंस लीग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

इसमें 14 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। तीनों खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। देवरिया की तुषिका वर्मा जूनियर अंडर-52 किलोग्राम भार वर्ग का पहला मैच मध्य प्रदेश से हुआ, जिसमें 9-3 विजयी रहीं। दूसरा मैच छत्तीसगढ़ से हुआ, इसमें भी तुषिका को 12-5 से जीत मिली। सेमीफाइनल लखनऊ (साई) से हुआ, इसमें तुषिका को 6-10 अंक मिला और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

इसी तरह तनु वर्मा जूनियर अंडर-55 किलोग्राम भार वर्ग का पहला मैच मध्य प्रदेश और दूसरा राजस्थान से हुआ। दोनों मैच में तनु को 12-0 और 13-0 अंक मिले। सेमीफाइनल में चंडीगढ़ से वह 3-4 के अंतर से हार गईं और उन्हें कांस्य पदक मिला। अंडर-48 किलोग्राम भार वर्ग में आयुषी कुमारी ने पहला मैच में छत्तीसगढ़ 6-4 और दूसरे मैच में जम्मू कश्मीर को 10-7 के अंतर से हरा दिया। सेमीफाइनल में आयुषी गुजरात से 3-8 से पराजित होकर कांस्य पदक प्राप्त किया।

प्रशिक्षक गिरीश सिंह ने बताया कि तीनों खिलाड़ी पहली बार खेलो इंडिया वूमेंस लीग में देवरिया की तरफ से प्रतिभाग करने गई थीं।

नेशनल राउंड के लिए हुआ तीनों का चयन
इन तीनों खिलाड़ियों का चयन प्रथम खेलो इंडिया वूमेंस लीग ( नेशनल राउंड) के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 9 से 11 मार्च 2024 तक उड़ीसा के कटक के जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम में आयोजित होगी। देवरिया जिले की तीनों बेटियां उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।

स्टेडियम पहुंचने पर तीनों का हुआ जोरदार स्वागत
कांस्य पदक जीतकर देवरिया लौटीं तीनों बेटियों का स्पोर्ट्स स्टेडियम में फूल-मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी राज नारायण प्रसाद, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष संजय कनोडिया, प्रशिक्षक गिरीश सिंह, अभिमन्यु सिंह, रिंकू, हैंडबॉल प्रशिक्षक कुंदन, क्रिकेट प्रशिक्षक अवधेश यादव, मनोज कुशवाहा, शकील अहमद आदि ने सम्मानित कर बधाई दी।

Related Articles

Back to top button