मलिहाबाद में जमीनी विवाद में मां बेटे सहित तीन की गोली मारकर हत्या

आरोपी हत्या कर हो गए फरार, पुलिस की कई टीमें तलाश करने में जुटी

लेखपाल अगर पुलिस को लेकर जाता पैमाइस करने तो नही होती इतनी बड़ी वारदात

कमिश्नर ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही का दिलाया भरोसा

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

मलिहाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जमीनी विवाद में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस पर मौके पर पहुंच गया। वहीं संज्ञान में आए मामले के बाद लखनऊ कमिश्नर एस बी सिरोड़कर मौके पर पहुंचे उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का श्वसन सहित उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाने का आश्वासन परिजनों को दिया है। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैली है।

मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर रहमत नगर के लल्लन खां और तैयब खा में पास के ही मीठेनगर गांव की जमीन में कब्जेदारी को लेकर विवाद था। जानकारी के मुताबिक इन दोनों लोगों का वाद मलिहाबाद तहसील में भी चल रहा था। कमिश्नर लखनऊ एसबी सिरोड़कर ने घटना स्थल का निरीक्षण कर बताया कि शुक्रवार को लेखपाल जमीन की पैमाइश करने आया था उसने जमीन की पैमाइश की बात की सूचना पुलिस को नहीं दी थी वह अकेले ही जमीन नापने चला गया था जहां दोनों पक्षों का वाद विवाद हुआ था। दोनों में विवाद होने के बाद वह घर चले आए। जानकारी के मुताबिक आरोपी सिराज और फराज को लगा की मुनीर उर्फ ताज 55 वर्ष जो उसके परिवार के ही थे मामले में विपक्षी की मदद कर रहे हैं। उधर विवाद के बाद जमीन की पैमाइश भी नहीं हो पाई जिसकी वजह से आरोपी गुस्से में थे और मुनीर के घर में घुसकर लाइसेंसी बंदूक से मुनीर उर्फ ताज, फरहीन खान, 38 वर्ष व उसके बेटे हंजला 17 वर्ष को गोली मार कर हत्या कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग जुट गए। इसके बाद इस घटना की सूचना मलीहाबाद पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल मौजूद हुआ। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी पश्चिमी राहुल राज सहित लखनऊ कमिश्नर एसबी सिरोडकर मौके पर पहुंचे। घटना की जांच करते हुए परिजनों से जानकारी हासिल की। कमिश्नर ने बताया कि इन हत्या के पीछे जमीन की रंजिश का ही मामला है। आरोपी अभी तक फरार हैं। घटना में शामिल थार गाड़ी वा रायफल को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

लेखपाल की लापरवाही से हुई घटना

क्षेत्रीय लेखपाल जमीन की पैमाइश करने की सूचना अगर पुलिस को दे देता तो मलिहाबाद क्षेत्र में इस तरह की दिल दहला देने वाली तीन हत्याएं नहीं होती। आखिर लेखपाल ने ऐसा क्यों नहीं किया। जानकारी के मुताबिक सरकारी पैमाइश का आदेश नहीं था लेखपाल खुद की जिम्मेदारी पर ही जमीन की पैमाइश करने गया था जहां विवाद होने के बाद वह मौके से भाग गया।

सिराज का है आपराधिक इतिहास

डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि आरोपी सिराज का मलिहाबाद में आपराधिक इतिहास है जिसका भी संज्ञान लेकर और इस घटना को जोड़ते हुए सख्त से सख्त उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी ताकि इस तरह की दिल दहला देने वाली घटना दोबारा ना हो।

मां बेटे और चाचा की हुई है हत्या

मलिहाबाद में हुए इस ट्रिपल मर्डर में मां बेटे सहित चाचा की हत्या गोली मारकर की गई है। पुलिस के मुताबिक फरहीन खान वा हंजाला मां बेटे थे। वहीं मुनीर उर्फ ताज खान चाचा थे। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। किसी भी तरह की स्थिति ना बिगड़े मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर घर में तीन-तीन हत्याओं से कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button