- बरामद 188 ग्राम सोने की कीमत 9 लाख 78हजार 585
बाराबंकी। जिले की सर्विलांस व थाना हैदरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन कंपनी से 188 ग्राम सोने के आभूषणों को गायब करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बरामद हुए स्वर्ण आभूषणों की कीमत 9 लाख 78 हजार 585 रुपये है। जिसके संबंध में शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बट 17 नवंबर को सुल्तानपुर रोड कस्बा हैदरगढ़ स्थित शाखा आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन कंपनी के एरिया मैनेजर निहार विश्वासपुत्र नितई विश्वास निवासी चांदपुर उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल ने हैदरगढ़ पुलिस को सूचना दी कि उनकी कंपनी सोने के बदले ऋण देने का कार्य करती है। जिसमें बीती 16 तारीख की शाम को आभूषणों के पैकेट मिलान कार्यशाखा प्रमुख शुभम मौर्य की देखरेख में जूनियर स्टाफ विकास सिंह व असिस्टेंट मैनेजर आकाश मिश्रा द्वारा किया गया। इस बीच एक अज्ञात व्यक्ति शाखा के अंदर आया और ग्रिल के अंदर हाथ डालकर गोल्ड के कुछ पैकेट लेकर चला गया। शंका है कि असिस्टेंट मैनेजर आकाश मिश्रा जूनियर स्टाफ विकास सिंह शाखा प्रमुख शुभम मौर्य व एक अज्ञात व्यक्ति ने रानीत बनकर घटना को अंजाम दिया है। उक्त सूचना पर थाना हैदरगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस सेल टीम को एक्टिव कर दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने घटना के अनावरण के लिए संबंधित टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल से एकत्रित किए गए साक्ष्य संकलन, सीसीटीवी फुटेज, मैन्युअल इंटेलिजेंस व डिजिटल डेटा की मदद से असिस्टेंट मैनेजर आकाश मिश्रा पुत्र देवकीनंदन मिश्रा निवासी शेषपुर थाना असंद्रा, जूनियर स्टाफ विकास सिंह पुत्र दुर्गेश सिंह निवासी ग्राम ताला थाना सुबेहा व एक अन्य आरोपी प्रभाकर तिवारी पुत्र प्रेम नारायण तिवारी निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना हैदरगढ़ को सुबेहा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास 7 पैकेट सोने के आभूषण बरामद किए है। जिनका वजन 188 ग्राम और कीमत 9 लाख 78 हजार 585 है।