सरकारी शिक्षक समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार

उभाव पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई

बलिया। उभांव पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने आरक्षी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को नकल कराने वाले एक सरकारी शिक्षक समेत तीन लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक कार, एक बाइक, चार मोबाइल फोन, पांच प्रवेश पत्र की छायाप्रति, तीन एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, 20060 रूपए नकद और दो प्रश्न पत्र की छाया प्रति बरामद किया।
उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहीन संपन्न करने के लिए पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने रविवार को बस स्टेशन के सामने स्थित टाउन पैलेस होटल के कमरे में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने आरक्षी भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले गैंग के तीन शातिर व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान स्वतंत्र यादव पुत्र विजय शंकर यादव ग्राम बेडवारा थाना रामपुर जनपद मऊ, उपेंद्र यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम जीउतपुरा और मारकंडेय यादव पुत्र श्रीकांत निवासी चक महमूद थाना उभांव के रूप में की गई। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि अपने रिश्तेदारों व अन्य लोगों से परीक्षा पास करने के नाम पर सात-सात लाख रुपए का सौदा किया था। जिसमें दो लाख हम लोगों का कमीशन होता था और पांच लाख जहां से पर्चा मिलता, वहां पर दे देते। गत 17 फरवरी को परीक्षा का पेपर आउट नहीं होने पर हम लोगों ने फर्जी पेपर बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से परीक्षार्थियों को दिए थे। लेकिन पेपर सही नहीं होने के चलते कैंडिडेट द्वारा पैसा नहीं दिया गया। पैसा लेने की योजना बनाते समय होटल में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया।अभियुक्त स्वतंत्र यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी ग्राम बेडवारा थाना रामपुर जनपद मऊ, वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय भोपारा थाना घोसी जनपद मऊ में सरकारी शिक्षक पर नियुक्त है।

Related Articles

Back to top button