बदमाशों को पकड़वाने पर डॉक्टर को दी जान से मारने की धमकी…

बरेली| बरेली में क्लीनिक पर रंगदारी मांगने पहुंचे बदमाश को डॉक्टर ने पुलिस को कॉल कर पकड़वा दिया। बदमाश के जेल जाने पर उसके परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी जेल में बंद लल्ला गद्दी का रिश्तेदार है।

एजाजनगर गौटिया निवासी डॉ. आबिद हुसैन मोहल्ले में क्लीनिक चलाते हैं। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को लल्ला गद्दी का रिश्तेदार आरिफ गद्दी उनके क्लीनिक में आया। तमंचा दिखाकर उनसे रंगदारी मांगने लगा। क्लीनिक का शीशा तोड़ दिया। रंगदारी न देने पर दुकान बंद करने की धमकी देने लगा। इस दौरान डॉक्टर ने 112 पर कॉल कर दिया। पुलिस उसे थाने ले आई और जेल भेज दिया।

कनपटी पर तमंचा रखकर दी धमकी
डॉक्टर ने बताया कि आरिफ के जेल जाने के बाद 27 फरवरी को रात 10 बजे महफूज गद्दी, आफताब गद्दी व नसीम ठेकेदार उनके क्लीनिक पर आ धमके। महफूज ने उनकी कनपटी पर तमंचा सटाकर कहा कि आरिफ को जेल भिजवाकर अच्छा नहीं किया। अगर मुकदमा वापस न लिया तो जान से मार दूंगा।

पुलिस के पहुंचने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। कुछ दिन बाद फिर उनके क्लीनिक पर धावा बोला। वह भाग निकले पर आरोपियों ने कंपाउंडर को पीट दिया। इससे आजिज आकर डॉक्टर ने क्लीनिक बंद कर दिया।

Related Articles

Back to top button