मुंह खोलने पर फेल करने की धमकी

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में स्थित है कोड़ागांव, यहां के मकड़ी ब्लॉक के केरावाही गांव में माध्यमिक स्कूल में एक अमानवीय घटना सामने आयी है. यहां शौचालय गंदा होने पर शिक्षिका नाराज हो गई. उनका पारा ऐसा चढ़ा कि उन्होंने 25 बच्चों के हाथ में गरम तेल डाल कर उन्हें सजा दे दी. वहीं मामले की गंभीरता को समझते हुए शिक्षिका ने बच्चों को चुप रहने की धमकी तक दे डाली और मासूम बच्चों का मुंह बंद कर दिया. वहीं जब मामला सामने आया तो पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर कोई भी बात करने से साफ इंकार कर दिया. सूत्रों की माने तो शिक्षा विभाग इस मामले की लीपा-पोती करने में लगा हुआ था. इस घटना से बच्चों में डर था. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

फेल करने की धमकी दी गई
इस घटना के बाद स्कूली बच्चों के हाथ को गर्म तेल से जलाने के मामले पर प्रधान अध्यापक जोहरी मरकाम, शिक्षक मिताली वर्मा और शिक्षिका पूनम ठाकुर को निलंबित कर दिया गया. इनके निलंबन का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने जारी किए. जब बच्चों से चर्चा की गयी तो उन्होंने दबी जुबान से कहा कि अगर हम आपसे बात करेंगे तो मैडम ने हमें फेल करने की धमकी दी हैं. वहीं कुछ बच्चों ने कहा कि इस विद्यालय में पढ़ाई नहीं करेंगे. बच्चों के परिजनों की माने तो शिक्षकों की मौजूदगी में इस अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया है, इस अमानवीय घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे डरे सहमे नजर आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button