दाखिल खारिज के नाम पर हजारों की ठगी

मुबारकपुर, आजमगढ़। नपा क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने ईओ को शिकायती पत्रक सौंपा। जिसमे उसने आरोप लगाया कि सभासद के पुत्र ने नपा के रिकॉर्ड में दाखिल खारिज कराने के नाम पर उससे 18 हजार रुपये लिए और मात्र तीन सौ रुपये की पर्ची थमा दी। पीड़ित ने सभासद के पुत्र की ओर से लिए गए पैसे वापस कराने व उस पर विधिक कार्रवाई की मांग किया है।

नपा मुबारकपुर के हैदाराबाद मुहल्ला निवासी इसरार अहमद ने पूर्व सभासद फैजान अहमद का मकान 7.50 लाख रुपये में बैनामा कराया था। नपा के अभिलेख में दाखिल खारिज कराने के लिए वार्ड सभासद पुत्र ने उससे 18 हजार रुपये लिए और उसे मात्र 300 रुपये की रसीद दी। इसकी शिकायत इसरार अहमद ने ईओ विनय कुमार मिश्रा से किया और अतिरिक्त लिया गया पैसा वापस कराने और उस पर विधिक कार्रवाई किए जाने की मांग किया। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर सभासद पुत्र सुहेल ने सभी आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। कहा कि मकान के क्रय विक्रय में वह स्वयं गवाह है और बतौर कमीशन 18 हजार रुपये लिया गया है। इतना ही नहीं खरीददार से अभी निर्धारित कीमत के सापेक्ष 50 हजार रुपये बकाया है। जिसे देने में वह अनाकानी कर रहा है। उक्त पैसा न देना पड़े इसके लिए ही यह आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button