रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, नकदी समेत हजारों का सामान राख

आगजनी में पांच बकरियां झुलसी, गम्भीर

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के मठमैन गांव में मंगलवार की दोपहर गांव निवासी अमरजीत राम पुत्र छोटेलाल राम की रिहाइशी झोपड़ी में आग लग गई। आसपास के लोगों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश के साथ ही आग लगने की सूचना अग्निशमन दस्ता को दी गई।घटनास्थल पर अग्निशमन दस्ता के पहुंचने में दो घंटे का समय लग गया। इस बीच रिहाइशी झोपड़ी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग को फैलने से रोका। इस अगलगी में झोपड़ी में बंधी पांच बकरियां झुलस गई है। गैस का सिलिंडर भी फट गया है। पांच साइकिल के साथ घरेलू सामान अनाज के साथ ही नकदी और एक बैग में रखे कुछ जोड़े जेवर के भी जल जाने की बात पीड़ित अमरजीत राम ने बताई।

पीड़ित परिवार का कहना है कि आग लगने के वक्त रिहायशी झोपड़ी में कोई नही था। उपस्थित लोंगो में कुछ का कहना था कि आग एलपीजी सिलिंडर के फटने से लगी तो कुछ ने बताया कि झोपड़ी में पहले धुंआ उठते देखा गया। इसके बाद आग भड़क गई।

Related Articles

Back to top button