जो 2014 में आए थे, वह 2024 में चले जाएंगे: अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जो 2014 में आए थे, वह 2024 में चले जाएंगे। 2024 बदलाव का साल है। नए साल पर बदलाव भी दिखेगा।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह बातें किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान कही।

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की तरफ से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज नए साल का दूसरा दिन है। साल की शुरुआती दिन में ही मुझे एक अच्छे कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है। आज यह रक्तदान शिविर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के जन्मदिन पर आयोजित किया गया है, आज जो रक्तदान हो रहा है वह किसी गरीब व्यक्ति के जीवन बचाने के काम आएगा। रक्तदान एक नेक काम है।

इस अवसर पर अखिलेश यादव से मीडिया ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह भगवान का कार्यक्रम है,जब भगवान का बुलावा आएगा तब हम जरूर जाएंगे भगवान से बड़ा कोई नहीं।

Related Articles

Back to top button