इस साइंटिस्ट ने किया अपना एक्सपीरियंस शेयर, कुछ आसान नहीं था…

नई दिल्ली। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के साथ काम करना स्पेस साइंस में रुचि रखने वालों का सपना होता है. एक भारतीय महिला साइंटिस्ट ने यह सपना पूरा कर दिखाया. उन्होंने नासा के मार्स रोवर मिशन पर काम किया और वे मार्स से लाए गए सैंपल्स की स्टडी करने वाली टीम में शामिल रहीं. रॉकेट साइंटिस्ट डॉ अक्षता कृष्णमूर्ति ने अपनी जर्नी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

रॉकेट साइंटिस्ट डॉ अक्षता कृष्णमूर्ति ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) से एयरोनॉटिक्स में Ph.D करने के बाद वे नासा में काम करना शुरू किया. डॉ कृष्णमूर्ति ने बताया कि वे दस साल पहले अमेरिका आई और अर्थ और मार्स के रोबोटिक ऑपरेशन का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि सभी की सलाह थी कि अमेरिकी वीजा वाले किसी विदेशी नागरिक के लिए यह उपलब्धि हासिल करना संभव नहीं है. मुझे अपने लिए प्लान बी रखना चाहिए या अपना क्षेत्र पूरी तरह से बदल देना चाहिए. मैंने लोगों की नहीं सुनी और तब तक कायम रही जब तक रास्ता खोज नहीं लिया.

अपने सपने पर डटी रहीं
डॉ. कृष्णमूर्ति ने कहा, “मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) से Ph.D करने से लेकर नासा में पूर्णकालिक नौकरी पाने के लिए सैकड़ों दरवाजे खटखटाने तक, कुछ भी आसान नहीं था. आज, मैं कई अहम मिशन पर काम कर रही हूं. उन्होंने अंत में कहा कि कोई भी सपना कभी असंभव या क्रेजी नहीं होता है. बस अपने आप पर विश्वास रखो और काम में जुटे रहो. यह आपको अपनी मंजिल तक पहुंचा ही देगा. डॉ. कृष्णमूर्ति नासा के कई महत्वपूर्ण स्पेस मिशन को लीड कर चुकी है.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए डॉ. कृष्णमूर्ति के वीडियो को अब तक लगभग 2 मिलियन लोग देख चुके हैं और 93 हजार से ज्यादा ने लाइक किया है. नेटिजंस ने उनकी जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- आपकी जैसी महिलाएं युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा का काम करती हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- आप भारतीय जज्बे की सच्ची मिसाल हैं.

Related Articles

Back to top button