लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को लखनऊ में रिव्यू मीटिंग की. साथ ही पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का फरमान सुनाया. इसके लिए पार्टी के संस्थापक कांशीराम के फार्मूले पर जोर दिया गया, जिसमें छोटी-छोटी बैठकें कर बहुजन विचारधारा को धार देकर कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी की जाएगी. इसके लिए शुक्रवार से सेक्टरवार कैडर कैम्प शुरू किए जाएंगे.
बसपा लखनऊ मंडल जोनल इंचार्ज एमएलसी भीमराव अंबेडकर के मुताबिक पार्टी प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव खुद के दम पर लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने किसी भी गठबंधन में शामिल होने से इनकार किया है. ऐसे में पार्टी को सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए संगठन को विस्तार देना है. बहुजन विचारधारा वाले लोगों को जोड़ना है. इसके लिए सेक्टरवार शुक्रवार से कैडर कैंप लगाए जाएंगे. साथ ही साथ बूथ और सेक्टर लवेल पर समीक्षा का काम भी जारी रहेगा. वहीं जीती हुई सीटों पर और भी ज्यादा फोकस किया जाएगा.
चुनाव में उतरने के लिए बसपा का प्लान
राज्य में 1 लाख 74 हजार 359 बूथ हैं. बसपा का दावा है हर बूथ पर 5 सदस्यों की कमेटी बना दी गई है. इसके जरिये उसने 8 लाख 71 हजार 795 कार्यकर्ताओं की फौज गठित कर दी है. वहीं 10 बूथ पर एक सेक्टर कमेटी बनाई गई है. ऐसे में प्रदेश में करीब 17 हजार 435 सेक्टर कमेटी बनाने का दावा है. एक सेक्टर कमेटी में 12 मेम्बर हैं. लिहाजा सेक्टर कमेटियों में 2 लाख 9 हजार 220 पदाधिकारी व सदस्य रहेंगे. यह काम लगभग पूरा हो गया है. ऐसे में बीएसपी राज्य में 10 लाख 81 हजार से ज्यादा मुख्य कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी कर रही है. इसके अलावा कैडर बनाकर लोगों को जोड़ना है.