जालौन। ओटीएस योजना में पंजीकरण कराकर एक भी किस्त जमा न करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को विभाग ने चेतावनी दी है। कहा कि किश्त जमा करने के लिए यह आखिरी माह है। इस बार चूके तो ओटीएस का लाभ पाने से उन्हें वंचित होना पड़ेगा, यानी ब्याज में छूट का फायदा उन्हें नहीं मिलेगा।
एसडीओ विद्युत अनुरुद्ध मौर्य ने बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को भी आगाह किया है कि महीने में जो चार दिन शेष बचे हैं उनमें बिल जमा करा दें अन्यथा संयोजन विच्छेदित कर दिए जाएंगे। यूपी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को ब्याज में छूट देने के लिए एक मुश्त समाधान योजना चलाई थी. जिसमें तमाम उपभोक्ताओं ने पंजीकरण तो करा लिए थे लेकिन किस्त जमा नहीं की।
एसडीओ मौर्य के निर्देशन में अवर अभियंता अंकित साहनी व अमन पांडे, टीजी टू प्रभुदयाल विभागीय कर्मियों की टीम के साथ लगातार फील्ड में हैं और सख्ती से वसूली व संयोजन विच्छेदन अभियान चलाया जा रहा है। टीम ने पांच लाख का राजस्व वसूलने के साथ ही चालीस कनेक्शन भी उड़ाए हैं।