रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का आज है पांचवा दिन

अयोध्या। अयोध्या (Ayodhya)  इतिहास रचने के बहुत करीब है। जिस दिन का सभी सनातनियों को अरसों से इंतजार था, वो दिन बस आने ही वाला है। अयोध्या  (Ayodhya) में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में अब प्रभु विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देने वाले हैं। आज रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) समारोह का पांचवा दिन है। 

अब अस्थायी गर्भगृह में रामलला के दर्शन नहीं होंगे। अब 23 जनवरी से दोबारा दर्शन आरंभ होगा, लेकिन नवनिर्मित भव्य दिव्य राममंदिर में। वैकल्पिक गर्भगृह में विराजमान रामलला (Ramlala) को नवर्निर्मित राममंदिर  के गर्भगृह में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए स्वर्ण मंडित आधार तैयार किया गया है।  

एनडीआरएफ की टीमें हर चुनौती से निपटने को तैयार

अयोध्या। डीआइजी मनोज शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देजनर हमारी 3 टीमें यहां तैनात हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ समन्वय बनाकर हमने टीमें तैनात की हैं। हमारी एक टीम घाटों पर तैनात है। हम हर तरीके की चुनौती से निपटने के लिए सक्षम हैं। राम मंदिर के पास NDRF ने लगाया कैंप, सुरक्षा कड़ी

अयोध्या। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शनिवार को एनडीआरएफ ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पास शिविर स्थापित किया।

राम मंदिर के पास NDRF ने लगाया कैंप, सुरक्षा कड़ी

अयोध्या। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शनिवार को एनडीआरएफ ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पास शिविर स्थापित किया।

सजने लगी अयोध्या नगरी, सड़कों पर बन रही है रंगोली

उत्तर प्रदेश। 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में रंगोलियां बनाई जा रही हैं।

क्रेन से उतारा गया 400 किलो का ताला

अयोध्या। अलीगढ़ से अयोध्या पहुंचा सबसे बड़ा ताला। इसका वजन करीब 400 किलोग्राम है। इसे क्रेन की मदद से वाहन से उतारा गया।

Related Articles

Back to top button