नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज PMAY(G) के एक लाख लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम-जनमन के तहत PMAY(G) के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की।
पीएम मोदी ने की लाभार्थियों से बातचीत
इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत भी की। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश यही रहती है कि हर एक लाभार्थी को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि आप लोग जानते हैं कि यही मोदी की गारंटी है।
त्योहारों की उमंग ने आज के आयोजन को शानदार बनाया- पीएम
पीएम ने कहा कि इस समय देश में उत्सव का माहौल है। उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल, बिहू त्योहारों की उमंग चारों तरफ छाई हुई हैं। इस उत्साह को आज के आयोजन ने और शानदार और जानदार बना दिया है। आज एक ओर जब अयोध्या में दीपावली मनाई जा रही है, तो दूसरी ओर एक लाख अति पिछड़े मेरे जनजातीय भाई-बहन जो मेरे परिवार के ही सदस्य हैं। ये मेरे जनजातीय परिवार, अति पिछड़े जनजातीय परिवार उनके घर दिवाली मन रही है, यह अपने आप में मेरे लिए बड़ी खुशी है।
मैंने 11 दिन व्रत अनुष्ठान का संकल्प किया- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अभी कुछ दिन बाद 22 जनवरी को रामलला भी अपने भव्य और दिव्य मंदिर में हमें दर्शन देंगे। मेरा सौभाग्य है कि मुझे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में बुलाया गया है। जब आपने मुझे इतना बड़ा दायित्व दिया है तो मैंने भी 11 दिन व्रत अनुष्ठान का एक संकल्प किया हुआ है।’
आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों ने खेलकूद में किया नाम रोशन- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से बातचीत के दौरान कहा कि आप लोगों का खेलकूद से नाता रहना चाहिए। आपने देखा होगा इन दिनों हमारे आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों ने खेलकूद में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।
पीएम मोदी ने किया मनकुंवारी से संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राही पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी बाई से संवाद किया। पीएम ने मनकुंवारी बाई से पूछा कि उन्हें सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ मिला है।
मनकुंवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित पक्के मकान में हम रहते हैं। पहले बिजली न होने की वजह से बहुत दिक्कत होती थी, लेकिन अब नहीं होती। उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि उनके परिवार में पांच लोग हैं। पहले जंगल जाकर सुखी लकड़ी इकट्ठा करना पड़ता था। उन्हें जलाकर ही खाना बना पाते थे, लेकिन आज उज्जवला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर से खाना कम समय में आसानी से बन जाता है।
पीने का पानी था हमारी लिए बड़ी चुनौती- मनकुंवारी
इसी बीच प्रधानमंत्री ने पूछा- कोई नई रेसिपी सीखी या नहीं आपने। जिसके जवाब में मनकुंवारी ने बताया कि अब ढुस्का, भजिया जैसी चीजें आसानी से बना लेती हूं। मनकुंवारी ने कहा कि हम पहाड़ी कोरवा हैं, हम पहाड़ों में रहने वाले हैं। पीने का पानी हम सबके लिए एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन आज सरकार ने घर तक पीने का साफ पानी पहुंचा दिया है।
योजनाओं का लाभ मिलने से बढ़ता है इसका प्रभाव- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने न केवल इन योजनाओं का लाभ लिया, बल्कि दूसरे हितग्राहियों को भी योजनाओं का लाभ दिलाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलता है तो प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है।
क्या है PM-JANMAN योजना?
बता दें कि PM-JANMAN योजना की शुरुआत साल 2023 में 15 नवंबर को हुई थी।
केंद्र सरकार ने PM-JANMAN योजना के तहत पीएम आवास योजना- ग्रामीण के लिए 24000 करोड़ रुपये का बजट रखा है।
इस योजनाओं का लाभ 75 आदिवासी समुदाय और आदिम जनजातियों को मिलेगा।