दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा ये बड़ा तोहफा

नई दिल्ली। इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए और भी ज्यादा रोशन होने वाली है. इस बार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होने वाला है. दरअसल, केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा देने का प्लान बना रही है और दशहरे के मौके पर सरकार इसका ऐलान करने का प्लान बना रही है. मगर खबरों की माने तो अब सरकार दिवाली पर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है और इस बार DA में 4 फीयदी का इजाफे की उम्मीद है.

46% हो जाएगा महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार अगर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा करती है, तो इसके बाद आने वाले दिनों में 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी पर पहुंच जाएगा. DA में बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में भी बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. लेकिन, कर्मचारियों के DA में इजाफे को लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. मगर कर्मचारियों को पूरी उम्मीद है कि इस दिवाली सरकार दूसरे DA हाइक को लेकर ऐलान कर सकती है.

साल में दो बार होता है DA में इजाफा
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में केंद्र सरकार साल में दो बार इजाफा करती है, जिसका लाभ कर्मचारियों को जनवरी और जुलाई में मिलता है. इस साल सरकार ने पहला संशोधन 24 मार्च, 2023 DA Hike का ऐलान किया था और इसके बाद बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 1 जनवरी, 2023 से मिलेगा. कर्मचारियों को वाले 38 फीसदी DA को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया था. अब अगर दिवाली पर सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है, तो कर्मचारियों को इसका लाभ 1 जुलाई, 2023 को मिलेगा.

ऐसे सैलरी और DA का कैलकुलेशन
अगर सरकार इस बार दिवाली पर कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करती है, तो 18,000 रुपये बेसिक-पे पाने वाले कर्मचारी का महंगाई भत्ता 7,560 रुपये से बढ़कर 8,100 रुपये हो जाएगा. यानी की वेतन में सीधे 540 रुपये का इजाफा होगा. अगर 4 फीसदी का इजाफा करती है तो महंगाई भत्ता 8,280 रुपये होगा और सैलरी में 690 रुपये बढ़ जाएंगे. वहीं अधिकतम बेसिक-पे के आधार पर इसकी कैलकुलेशन करें तो फिर 56,900 रुपये पर 45 फीसदी के हिसाब से DA 23,898 रुपये की जगह 25,605 रुपये होगा. जबकि, 46 फीसदी के हिसाब से ये 27,554 रुपये बनेगा.

Related Articles

Back to top button