बलरामपुर। जिले के चार प्रमुख स्टेशनों पर प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव 14 मार्च से शुरू हो जाएगा। इससे ट्रेन पकड़ने के लिए जिला मुख्यालय तक की दौड़ लगाने की परेशानी खत्म होगी। ट्रेनों के ठहराव का सीधा फायदा दस लाख की आबादी को मिलेगा। इससे, उनका महानगरों तक जाने का सफर भी सुहाना बनेगा।
अभी तक कौवापुर, तुलसीपुर, गैसड़ी व पचपेड़वा पर ट्रेनों का ठहराव न होने से यहां के निवासियों को ट्रेन पकड़ने के लिए जिला मुख्यालय तक की दौड़ लगाना पड़ती थी। ठहराव शुरू हो जाने से अब वह अपने घर के पास के स्टेशन पर पहुंचकर आसानी से एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर सफर कर सकेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाने से इलाके के लोगों की बीते कई वर्षों से चली आ रही एक प्रमुख मांग भी पूरी हो गई है। आम जन की परेशानी को देखते हुए ही रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों का ठहराव चार स्टेशनों पर शुरू करने का निर्णय लिया है।
ट्रेनों के ठहराव की समयसारिणी जारी
- मुंबई से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन 14 मार्च को कौवापुर स्टेशन पर शाम 7.11 बजे पहुंचकर 7.13 बजे प्रस्थान करेगी। यही ट्रेन गैंसड़ी रेलवे स्टेशन पर शाम 07.41 बजे पहुंचेगी और 07.43 बजे छूटेगी। पचपेड़वा स्टेशन पर 07.57 बजे पहुंचकर 07.59 बजे छूटेगी। इसी तरह गोरखपुर से गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 16 मार्च को पचपेड़वा स्टेशन पर सुबह 7.49 बजे पहुंचकर 7.51 बजे छूटेगी। गैंसड़ी स्टेशन पर सुबह 8.05 बजे पहुंचकर 8.07 बजे प्रस्थान करेगी तथा कौवापुर स्टेशन पर सुबह 8.39 बजे पहुंचकर 8.41 बजे प्रस्थान करेगी।
इसके साथ ही कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस कटिहार से चलकर 14 मार्च को तुलसीपुर स्टेशन पर रात 11.01 बजे पहुंचेगी। 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर तुलसीपुर स्टेशन पर 3.10 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस व नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन भी 14 मार्च से कौवापुर, गैसड़ी, पचपेड़वा व तुलसीपुर स्टेशनों पर रूकेगी।