जायरीनों से भरी किछौछा जा रही बस पल्टी तीस घायल।।

•महिलाओं बच्चों से भरी दुर्घटनाग्रस्त बस में 60 से अधिक सवार थे जय।।

गोण्डा। जायरीनो से भारी अम्बेडकर नगर स्थित किछौछा जा रही ओवरलोड बस बगल से निकल रहे ट्रक को साइड देने के चलते अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे पेड से टकराकर खाई में पलटी बस में पुरूष महिलाओ बच्चे सहित 60 से अधिक लोग सवार थे जिसमे दो दर्जन से अधिक घायलो को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया है 7 की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया था जहां पर इलाज चल रहा है।

थाना खोडारे क्षेत्र के अल्लीपुर सहित कई गांवो से शनिवार को अम्बेडकर नगर किछौछा शरीफ जा रही जायरीनो से भरी प्राइवेट बस संख्या UP47 टी 2523 बभनान- गौरा चौकी मार्ग पर सकदरपुर ज्ञानदीप स्कूल के पास ट्रक को साइड देते समय पेड से टकराकर सड़क के किनारे खाई में पलट गयी ।बस मे 60 लोगो से ऊपर सवार थे जिसमे पुरूष महिलाओ के अलावा बच्चे भी थे बस पलटते ही लोगो की चीख पुकार से कोहराम मच गया। आस-पास के लोग बचाव के लिए दौडे सूचना पर थाना खोडारे पुलिस व छपिया पुलिस भी टीम सहित पहुंच गयी। सभी यात्रियों को बाहर निकाल कर पुलिस ने दो दर्जन से अधिक घायलों को इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत भिजवाया जहां सभी का इलाज चल रहा है।बस चालक के न मिलने पर पुलिस ने बस के नीचे दबने की आशंका पर क्रेन मंगवाकर बस को उठकर देखा नीचे कोई नहीं मिला।
सीएचसी प्रभारी तरून मौर्या ने बताया है कि 23 घायलो मे 10महिलाये, 9 पुरुष, 4 बच्चे शामिल थे सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था जिसमे 7 गंभीर रूप घायलो मे हाजीरा खातून, तरन्नुम, रुबीना खातून, शकील, शवींन बानो ,सकीना खातून, राजिया खातून गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। मुस्तफा, राबिया खातून व चांदनी को भी चोटे आई थी जिनको हाथ मे फ्रेक्चर व हेड इंजरी हुआ था। एक्सरे के बाद प्लास्टर लगाकर घर भेज दिया गया है।वही कुछ लोगो का अभी सीएचसी मे इलाज चल रहा है डाक्टर की माने तो बस सवार सभी लोगो को चोटे आई थी जिसमे प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे घर भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक खोडारे एस.के.शर्मा ने बताया है की बस पलटते ही सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच सभी बस मे फंसे जायरीनो को बाहर निकलवाकर एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी पहुंचा दिया गया था जिसमे 7 की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है सभी सुरक्षित है। दुर्घटना के सम्बन्ध मे जाच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button