हमीरपुर : शासन ने जिले में अनुरक्षण माह के बाद बिजली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिये सुदृढ़ीकरण योजना के तहत तीस करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, इसमें ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाना, तार बदलना आदि शामिल है।
जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिये के शासन ने कमर कस ली है, एक माह पहले शासन ने जिले में अनुरक्षण माह चालू कर विद्युत लाइन के सामने पेड़ की डालियां कटवायी थी। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कई कई दिनों तक विद्युत आपूर्ति नही होती है जिससे उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाती है। अभी भी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विद्युत ट्रांसफार्मर नीचे चबूतरों में रखे है जिससे आए दिन कोई न कोई घटनाएं होती रहती है। शासन ने पहले बीस करोड़ की धनराशि जारी की थी। इसके बाद दस करोड़ का बजट और जारी किया है। अधीक्षण अभियंता अशोक कैम ने बताया कि अभी सुदृढीकरण कार्यक्रम की शुरुआत नही की गयी है नये वर्ष में यह अभियान शुरु किया जायेगा। अक्सर तार टूटने की शिकायते मिलती है वहां पर नये तार लगाये जायेगे। गांवों में कम क्षमता के ट्रासफर्मर लगे है कनेक्शन संख्या अधिक होने के कारण वहा पर विजली आपूर्ति सुचारु रुप नही हो पाती है वहा पर नये ट्रासफार्मर लगाकर सुधार किया जायेगा। तीस करोड़ का बजट हमीरपुर व राठ क्षेत्र में खर्च किया जायेगा। इसके लिये क्षेत्र के जेई से रिपोर्ट मांग ली गयी है।