चोरों ने दो घरों से पांच लाख से ज्यादा संपत्ति पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर- बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनपुर टांडा में रविवार रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। एक होमगार्ड  समेत दो घरों के लोगों को कमरों में बंद कर चोर पांच लाख से अधिक की संपति बटोर ले गए। इनकी गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने कमरे खोल कर इन्हें बाहर निकाला। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हसनपुर टांडा निवासी होमगार्ड रमेश चौहान थाना मोहम्मदपुर खाला में पीआरवी ड्राइवर हैं। जिनके मकान के ऊपरी हिस्से में दोनों पुत्रों अनिल व विपिन के कमरे है। विपिन लखनऊ में रहता है। ऊपर कमरा बन्द कर अनिल उसकी पत्नी शारदा तथा रमेश व उनकी पत्नी नीचे सोते हैं। रात करीब 12 बजे बाहरी जीने से छत पर पहुंचे चोर नीचे आ गए चोरों ने रमेश व अनिल के कमरे बाहर से बंद कर दिए।

बाद में ऊपर के कमरों में ताले तोड़ कर चोरों ने बक्सों में रखे सोने चांदी के करीब चार लाख रुपये के जेवर समेट लिए। रमेश ने बताया कि करीब डेढ़ बजे आहट पाकर बहू शारदा की नींद खुल गई तो कमरा बन्द पाकर उसने उन्हें आवाज दी। रमेश अपना दरवाजा खोलने उठे तो उनका कमरा भी बाहर से बंद था। इस दौरान छत से बैग आदि लेकर दो चोर नीचे आते दिखे तो सभी ने चीखपुकार मचानी शुरू कर दी। लेकिन ग्रामीणों के आने से पहले चोर मेन दरवाजा खोल कर निकल भागे। आसपास के लोगों ने कमरे खोल कर इन्हें आजाद किया।  

इस घर से कुछ ही दूर रमाकांत वर्मा का मकान है। यहां ऊपर के चार कमरों में रमाकांत उनके पुत्र अंकुर पत्नी पुष्पा व दो पुत्रियां सो रही थी। उन्होंने बताया कि पीछे पाइप के सहारे छत पर पहुंचे चोरों ने सभी कमरे बाहर से बंद कर दिए। बाद में जीने का ताला काट कर नीचे उतर गए। वहां कमरे का ताला तोड़ कर बक्से में रखे करीब एक लाख रुपये मूल्य के जेवर, बर्तन व कपड़े बटोर कर चोर मुख्य दरवाजा खोल कर बाहर निकल गए। कमरे बाहर से बंद मिलने पर रमाकांत ने चचेरे भाई अविनाश व अरविंद को फोन पर घटना की जानकारी दी। इससे पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।

Related Articles

Back to top button