गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत योजना के अंतर्गत भारतीय रेलवे स्तर पर उत्तर प्रदेश के 73 सहित देशभर के 554 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के साथ 1500 पुलों (रोड ओवरब्रिज व अंडरब्रिज) को राष्ट्र के समर्पित करेंगे। जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के 32 स्टेशन चिह्नित हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश के 24, बिहार के 05 एवं उत्तराखंड के 02 स्टेशन शामिल हैं। प्रधानमंत्री नवनिर्मित स्टेशन गोमतीनगर का उद्घाटन भी करेंगे। इन निर्माण कार्यों के लिए 41,000 करोड़ रुपये स्वीकृत है।
महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास पर डाला प्रकाश
महाप्रबंधक रविवार को पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं। महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर रेलवे के नवनिर्मित 111 पुलों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जिसमें उत्तर प्रदेश के 94, बिहार के 14 एवं उत्तराखंड के 03 पुल शामिल हैं। शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण वाले सभी स्थलों पर भव्य समारोह में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहेंगे, जो प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण कार्यक्रम को लाइव देख सकेंगे। इस दौरान मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। विभिन्न तिथियों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
महाप्रबंधक ने बताया कि अमृत भारत स्टेशनों का विकास आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर सिटी सेंटर के रूप में किया जाएगा। स्थानीय स्थापत्य कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
कायाकल्प के बाद स्टेशनों पर क्षेत्रीय कला और संस्कृति झलकेगी। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग हाल एवं प्रसाधनों का निर्माण होगा। आवश्यकतानुसार लिफ्ट, एस्केलेटर के साथ 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण होगा। स्टेशनों की सुंदरता के लिए आकर्षक फसाड लाइटिंग लगाई जाएगी। यात्रियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के इन स्टेशनों का होगा पुनर्विकास (लागत के साथ)
– लखनऊ सिटी स्टेशन- 08.28 करोड़
– डालीगंज जंक्शन – 28.45 करोड़
– मैलानी जंक्शन – 17.76 करोड़
– लखीमपुर स्टेशन – 16.36 करोड़
– बलरामपुर स्टेशन – 16.79 करोड़
– तुलसीपुर स्टेशन – 11.69 करोड़
– बढ़नी स्टेशन – 15.05 करोड़
– रामघाट हाल्ट स्टेशन – 08.02 करोड़
– सिद्धार्थ नगर स्टेशन – 11.18 करोड़
– स्वामी नारायण छपिया स्टेशन – 12.13 करोड़
– खलीलाबाद स्टेशन – 09.92 करोड़
– आनन्द नगर जं. स्टेशन – 10.28 करोड़
– गोंडा जं. स्टेशन – 49.50 करोड़
– सिवान जं. स्टेशन – 50.28 करोड़
– थावे जं. स्टेशन – 21.21 करोड़
– मैरवा स्टेशन – 12.43 करोड़
– एकमा स्टेशन – 07.49 करोड़
– मसरख स्टेशन- 12.51 करोड़
– गाजीपुर सिटी स्टेशन- 16.63 करोड़
– मऊ जं. स्टेशन – 52.65 करोड़
– बेलथरा रोड स्टेशन – 16.52 करोड़
– सलेमपुर जं. स्टेशन – 15.12 करोड़
– भटनी जं. स्टेशन – 42.62 करोड़
– खोरासन रोड स्टेशन – 21.03 करोड़
– कप्तानगंज जं. स्टेशन – 20.73 करोड़
– बरेली सिटी स्टेशन – 20.67 करोड़
– काशीपुर जं. स्टेशन – 10.78 करोड़
– पीलीभीत जं. स्टेशन – 16.75 करोड़
– टनकपुर स्टेशन – 15.98 करोड़
– गुरसहायगंज स्टेशन – 08.96 करोड़
– कन्नौज स्टेशन – 15.12 करोड़