आतंकी हमले को लेकर आजाद ने पाकिस्तान को दी ये सलाह

अनंतनाग। आतंकियों ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग में दो हमले किए। शोपियां में उन्होंने एक पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया जबकि अनंतनाग में यन्नर,पहलगाम के निकट उन्होंने जयपुर से आए एक दपंत्ति को निशाना बनाया। मैं आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं। इससे पूरे देश को नुकसान हुआ है और इस उग्रवाद ने राज्य को 50 साल पीछे धकेल दिया है।

राज्य के लोग, पर्यटक आगे बढ़ रहे थे। आ रहे थे और इससे लोगों को फायदा हुआ है। उग्रवाद राज्य के लिए अच्छा नहीं है। अगर यहां चीजें अच्छी होती हैं और पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं तो मैं पाकिस्तान को सुझाव दूंगा कि वह अपने मामलों पर ध्यान दे और लोगों को बुनियादी जरूरतें मुहैया कराए।

घायल दंपत्ति को पहुंचाया अस्पताल
घायल दंपत्ति को उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल अनंतनाग में भर्ती कराया गया है। इन हमलों में लिप्त आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया है। इन हमलों ने वादी में चुनाव के मददेनजर किए गए सुरक्षा प्रबंधों की भी पोल खोल दी है। अनंतनाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिएपहले मतदान 25 मई को होना है।

महबूबा मुफ्ती ने भी हमले की निंदा की

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने यन्नर पहलगाम और हीरपोरा शोपियां में हुए आतंकी हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में जहां अभी मतदान होना है, यह हमले चिंता का विषय है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने रात साढ़े नौ बजे के करीब यन्नर पहलगाम में दरिया किनारे स्थित कैंपिंग साइट पर हमला किया। उन्होंने वहां अपने तंबु के बाहर बैठे एक दंपत्ति को निशाना बनाया। गोलियों की आवाज से वहां हड़कंप मच गया। वहां मौजूद अन्य पर्यटक अपनी जान बचाने के लिए अपने अपने तंबुओं में घुस गए।

Related Articles

Back to top button