12 ज्योतिर्लिंग होंगे शिव बारात का प्रमुख आकर्षण!

बाराबंकी: विगत 40 वर्षो से नगर में शिवरात्रि के अवसर पर निकाली जाने वाली शिव बारात इस वर्ष भी निकाली जाएगी, महाशिवरात्रि वार्षिकोत्सव के रूप में शिव जी की बारात अपरान्ह 3 बजे श्री नागेश्वर नाथ मन्दिर से सट्टी बाजार घण्टाघर, घनोखर चौराहा, सतरिख नाका होते हुये बाबा पंचमदास कुटी दशहराबाग पहुँचेगी|

यह बारात ब्रह्मलीन बाबा पंचमदास एंव ब्रह्मलीन भरतदास के आर्शीवाद से आयोजित होती है। इस वर्ष बारात का मुख्य आकर्षण केन्द्र 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन एवं विभिन्न प्रकार का झाँकियाँ रहेगी, दशहराबाग मेला मैदान पर द्वार पूजन, पाँव पूजन, विवाह एवं भण्डारा तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम के मुख्य सेवादार राजकुमार कश्यप,संजय निगम,राज सिंह,दिनेश तिवारी,मयंक द्विवेदी, संजय आकाश कश्यप, अभय सिंह, आलोक वर्मा प्रद्युम्न यादव (पंडवा), रवीन्द्र खजांची, मनीष सिंह आदि रहे।

Related Articles

Back to top button