चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो को एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक 6E-5314 विमान के एक क्रू को टॉइलट में एक नोट मिला था जिसमें लिखा था कि विमान में बम है।
इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर लगभग पौने नौ बजे विमान कि इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर आइसोलेशन में भेज दिया गया। लैंडिंग के बाद विमान की जांच की जा रही है। वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। बता दें कि एक सप्ताह के भीतर ही यह दूसरी बार है जब विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
इससे पहले दिल्ली में इंडिगो के विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यहां भी टॉइलेट में ही टिशू पेपर पर लिखा एक नोट मिला था। इसमें कहा गया था, ’30 मिनट में बम विस्फोट।’ 28 मई को दिल्ली से वाराणसी जाने वाले इंडिगो विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद 176 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया था और चालक दल के छह सदस्यों को ड्यूटी से हटा दिया गया था। इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी उड़ान में 28 मई को बम की धमकी मिली थी जो जांच में झूठी पाई गई। हालांकि, सभी यात्रियों को दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान से आपात स्लाइड के जरिये निकाल लिया गया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो क्लिप में एक पायलट सामान के साथ आपात स्लाइड के जरिये विमान से बाहर आते हुए देखा गया था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत यात्री और चालक दल निकासी के समय अपना सामान नहीं ले सकते हैं क्योंकि इससे निकासी का समय बढ़ जाएगा।