लखनऊ में बढ़ी ठंड ,सुबह से हो रही बारिश…..

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आज सुबह से बारिश हो रही है। पहले हल्की बूंदा बांदी हुई बाद तेज बारिश भी हुई। बारिश के बीच ठंड में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक अब ठंड बढ़नी शुरू हो जायेगी। लखनऊ के अमीनाबाद, कैसरबाग, मड़ियांव, हजरतगंज सहित अधिकांश क्षेत्रो में आज कहीं तेज तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हुई। बच्चों को जहां स्कूल जाने में परेशानी हुई वहीं आफिस वर्ग के लोगों को भी घर से निकलने में दिक्कत हुई।

अगले पांच दिनों तक रह सकता है ऐसा ही मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक अब मौसम ऐसे ही रह सकता है। बता दें कि बीती रात भी कोहरे के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रभावित हुआ है। एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने के चलते कई उड़ाने तय समय से लेट टेक ऑफ हुई।
लखनऊ सहित इन जनपदों में अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, जालौन, उन्नाव, बाराबंकी, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, फतेहपुर और रायबरेली में बारिश होगी

Related Articles

Back to top button