लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों पर एसआईटी द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपने की खबरों पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर कोई सवाल नहीं है, लेकिन शिक्षा की आड़ में अगर देश के खिलाफ गतिविधियां होगी तो जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
कानून के मुताबिक होगी कार्रवाई: ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “हमारी सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करेगी। हम किसी भी हालत में राज्य में अवैध गतिविधियां नहीं होने देंगे। रिपोर्ट आने के बाद कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।”