करोङो गए डकार फिर भी नही हुआ मार्ग निर्माण।

सीतापुर । पी एम जी एस वाई, पी आई यू, व ग्रामीण अभियंत्रण विकास सीतापुर तीनो संस्थाओ ने मिलकर कराया कार्य फिर भी न हो सका मार्ग निर्माण । बताते चलें कि आठ करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क का मात्र कागजो पर ही पूरा हुआ कार्य मार्ग आज भी खस्ताहाल है । जारी आदेशो पर पानी फेर रहे है, चारो तरफ सरकारी धन की लूट की जा रही है, भ्रष्टाचार का दीमक जारी महत्वपूर्ण योजनाओ को चाट कर खत्म कर रहा है, सरकार आम जनमानस की समस्यों को देखते हुए दिल खोलकर पैसा खर्च रही है उसके बावजूद जिम्मेदारो घोटाला करने की आदत योजनाओ पर भारी पड़ रही है, नतीजन यह कि कभी कभी आम आदमी की जान जोख़िम में पड़ जाती है, लेकिन जिम्मेदारो को इस बात से कोई फ़र्क नही पड़ता है, योजनाओ को धरातल पर उतारने के बजाए अपनी जेबे गरम करने में लगे है।

ऐसा ही एक प्रकरण जनपद सीतापुर में विकास खण्ड ऐलिया क्षेत्र में प्रकाश में आया है जहां पर सीतापुर से गोला मार्ग की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग से जुड़ी एलिया होते हुए ढकिया तक जाने वाली सात किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य होना था, जिसकी लागत लगभग आठ करोड़ रुपये तय की गई थी और जिसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी विश्व समुंद्र इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश को दिया गया था, व तीन तीन कार्यदायी संस्थाएं पी एम जी एस वाई, पी आई यू व ग्रा० वि० अ० सीतापुर को निर्माण कार्य के देख रेख की जिम्मेदारी दी गयी थी, इस कार्य को 27 अप्रैल 2022 को प्रारंभ किया गया था, कार्य प्रारंभ होने के पश्चात पहले से बनी सड़क को कंपनी के द्वारा उखाड़ा दिया गया व उखाड़ा गया मलबा यथास्थान बराबर कर दिया गया, उसके बाद मार्ग पर कोई कार्य ही नही कराया गया, बिना कार्य के ही कार्यदायी संस्थाओ के सहयोग से फ़र्म ने कार्य पूर्ण होने का बोर्ड एक साल पहले ( अप्रैल 2023) को स्थापित करा के रफूचक्कर हो गयी, तब से लेकर अभी तक न ही कोई अधिकारी और न ही कोई फर्म का व्यक्ति इस खस्ता हाल मार्ग का जायजा लेने आया, आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाये हो रही है राहगीर पड़ी बजडियो पर फिसल कर चोटिल हो रहे है, तो दिन भर उड़ती धूल भी कम सितम नही ढा रही है, उड़ती धूल से राहगीर तो परेशान है ही साथ मे सात किलोमीटर की दूरी में पड़ने वाले लगभग 6 गाँवो के लोग दिन भर धूल फाँकते नजर आते है, जिससे कि गाँवो के लोगो मे गम्भीर बीमारिया होने की भी सम्भावनाये प्रबल हो रही है।

Related Articles

Back to top button