जनता में भ्रम फैलाने का रार है, आरक्षण का मुद्दा-डॉक्टर रामबाबू

सलेमपुर (देवरिया)। ‘लोकसभा चुनावों में होने वाली अपनी पराजय की आशंका से विरोधी दलों के इण्डिया गठबंधन के नेता आरक्षण पर यह कह कर रार मचाये हुए हैं कि भाजपा सत्ता में आई तो आरक्षण समाप्त कर देगी, यह कह कर वे भ्रम फैलाने का असफल प्रयास कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि जब तक समाज में असमानता रहेगी आरक्षण जारी रहेगा।’ उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री और अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर रामबाबू ‘हरित’ ने नगर के एक जलपान गृह में पत्रकार वार्ता में कहीं। वे पार्टी मुख्यालय से सलेमपुर लोकसभा में पालक के रूप में भेजा गया है। उन्होंने आगे कहा कि विरोधी दलों के पास भाजपा को हराने का कोई विकल्प नहीं रह गया है जिससे वे तरह-तरह के हथकण्डे अपना रहे हैं, किन्तु मतदाता इन हथकण्डों में आने वाला नहीं। भारतीय जनता पार्टी की जो भी नीतियां बनती हैं वह सामाजिक समरसता और समाज के निचले पायदान पर स्थित आम नागरिक को लेकर बनती है जिससे वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है, अबकी बार चार सौ पार। हम यह भी मुमकिन कर दिखाएंगे।
उक्त अवसर पर लोकसभा मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स,मिथलेश बाबा, शेषनाथ भाई आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button