राजधानी में हर क्षेत्र के बीच चौराहे पर ई- रिक्शा की वजह भीषण जाम

  • पुलिस और परिवहन विभाग इनके आगे नजर आ रहा है बेबस

लखनऊ- राजधानी की सड़कों पर फैले टैम्पो के जाल से लोग पहले ही आजिज आ चुके थे, रही कसर ई-रिक्शा ने पूरी कर दी। ई-रिक्शा के चलते सड़कों पर हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है|इन पर शिकंजा कसने के लिए कुछ माह पूर्व यातायात विभाग के अधिकारियों ने शहर के घनी आबादी वाले मुख्य मार्गों पर इनके संचालन पर रोक लगा दी गई थी।लेकिन आजतक हालात सुधरे नहीं। ई-रिक्शावालों की मनमानी जारी है। पुलिस और परिवहन विभाग भी इनके आगे बेबस नजर आ रहा है। शहर के हर मुख्य मार्ग और प्रमुख चौराहों पर ई-रिक्शा मुंह बाये खड़े रहते हैं।
बता दें कि ई रिक्शा चालकों की दबंगई का यह आलम है कि पुलिस को मुंह चिढ़ाने के लिए यह चरक चौराहा,चौक, नख्खास, निशातगंज, बादशाह नगर,चिनहट ,गुडम्बा, टेढ़ी पुलिया, पॉलीटेक्निक चौराहा, महानगर, अमीनाबाद, ठाकुरगंज समेत आदि इलाकों मे यह लोग बाकायदा पुलिस को ललकारते हुए बीच रोड पर सवारी ढोते नजर आ रहे है। शहर की लगभग हर प्रमुख सड़कों में ई रिक्शा चालकों का बोलबाला है, 6 फिट की संकरी गली तक में यह बेआवाज वाहन घुसते चले जाते है और सड़क के साथ ही गलियों तक मे जाम का सबब बन रहे है। शहर में इनकी बढ़ती संख्या के कारण हर ओर जाम ही जाम है और यदि यातायात नियमों का पुलिस ने कड़ाई से अनुपालन नहीं कराया तो ई रिक्शा के कारण लखनऊवासी परेशान ही रहेगे|

Related Articles

Back to top button