महमूदाबाद सीतापुर ।कोतवाली परिसर में फैसले के लिए आए दो पक्षों में से एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद हालत बिगड़ने पर परिजन उसे महमूदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जिसके बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने युवती को ज़िला मुख्यालय रेफर कर दिया। बताते चलें बादशाह निवासी भुसना थाना सदरपुर के ने अपनी बेटी की शादी अंकुल वर्मा पुत्र विजय वर्मा निवासी कंजाभारी के साथ तय की, जिसके बाद 23 जून को तिलक भी हो गया था। हलांकि शादी की तारीख़ मुकर्रर नहीं हो पाई थी। आरोप है की दहेज को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। जिसके बाद आज दोनों पक्ष के लोगों को सुलह समझौते के लिए कोतवाली बुलाया गया था। जानकारों की मानें तो ये एक षड्यंत्र का हिस्सा था।
जानकार बताते हैं कि युवती के भाई के एक दोस्त ने युवती को जहरीला पदार्थ सेवन करने के लिए कोतवाली के बाहर आमादा किया था। जिसके बाद युवती जहरीले पदार्थ का सेवन करके कोतवाली आई थी। राजनीतिक विशेषज्ञों का यह मानना है की युक्ति के भाई के दोस्त एक झोलाछाप डॉक्टर हैं और उन्होंने यह सब एक षड्यंत्र के तहत किया है। इस पूरे मामले को लेकर सीतापुर पुलिस का यह कहना है कि दो पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर दहेज के लेने को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इसके संबंध में दोनों पक्ष थाने पर आए थे और इसी बीच युक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया गया, जिसके बाद युवती की हालत बिगड़ता देख परिजनों ने उसे महमूदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि प्राप्त तहरीर के मुताबिक समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।