ट्रेन के गेट पर खड़ा हो कर यात्रा कर रहे युवक को झपकी आने से गहरी नहर में गिरा युवक…

बड्डूपुर (बाराबंकी) थाना बड्डूपुर क्षेत्र के भगौली चौकी मे ट्रेन की जनरल बोगी के गेट पर खड़ा होकर यात्रा कर रहा एक युवक को झपकी आने से तीस फीट गहरी शारदा सहायक नहर में गिर गया। युवक के साथी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ युवक की तलाश शारदा सहायक नहर में रेस्क्यू शुरू की । गोरखपुर जनपद के रेवाड़ा विजयपुर निवासी मंगलेश चौहान पुत्र भोला चौहान उम्र करीब 22 वर्ष शिमला में कारपेंटर का कार्य करता था। शनिवार को चंडीगढ़ से अपने साथी अनिल पुत्र रमेश उम्र करीब 13 वर्ष के साथ जननायक एक्सप्रेस ट्रेन से सवार होकर अपने पैतृक गांव के लिए निकला था।युवक जनरल बोगी में अपने साथ के साथ बैठा था।बोगी में भीड़ होने के चलते वह गेट पर खड़ा हो गया। साथी युवक ने बताया कि यात्रा के दौरान शायद उसे नींद आ गई और वह ट्रेन से नीचे गिर गया ।उस वक्त ट्रेन भगौली स्थित शारदा सहायक नहर के पुल से गुजर रही थी।युवक को नहर में गिरता देख साथी युवक चिल्लाने लगा।जिस पर ट्रेन पर सवार अन्य लोगों को जानकारी हुई। साथियों ने बुढ़वल स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर मामले की सूचना रेलवे पुलिस के अधिकारियों को दी। जीआरपीएफ ने तुरंत बड्डूपुर पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची थी बड्डूपुर थाना प्रभारी ज्योति वर्मा भगोली चौकी इंचार्ज राहुल शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से युवक नहर में तलाश शुरू की। शारदा सहायक नहर के पानी के तेज बहाव के चलते स्थानीय लोग युवक को ढूंढने में विवश रहे। बड्डूपुर थाना प्रभारी ने समय को देखते हुए इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लखनऊ से एसडीआरएफ टीम आकर शारदा सहायक नहर में रेस्क्यू कर रही है। एसडीआरएफ टीम के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से कांजी बेहटा पुल तक कई बार स्टीमर से रेस्क्यू किया गया है फिर भी युवक का पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी ज्योति वर्मा ने बताया कि एसडीआरएफ की सहायता से युवक की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button