युवक ने चलती ट्रेन में नहर में लगाई थी छलांग एसडीआरएफ टीम ने खोज निकाला

बड्डूपुर (बाराबंकी) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में ट्रेन से नहर में कूदने वाले युवक का दूसरे दिन पुल से कुछ दुरी पर एसडीआरएफ टीम ने युवक का शव खोज निकाला शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भर के पीएम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया।

सीतापुर जनपद के महमूदाबाद के कस्बा सरावगी मोहल्ला निवासी महेश कुमार उर्फ सुनील यादव पुत्र फूलचंद उम्र करीब 30 वर्ष अपनी बहन उर्मिला पुत्री फूलचंद के साथ सोमवार को महमूदाबाद से जननायक एक्सप्रेस से दवा लेने बुढ़वल रामनगर जा रहा था तभी बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में भगौली चौकी क्षेत्र से गुजरी शारदा सहायक नहर पर जैसे ही ट्रेन पहुंची गेट से शारदा सहायक नहर में युवक ने छलांग लगा दिया था बहन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआर एफ टीम को भी लगाया था लेकिन रविवार को रात होने के चलते युवक को खोजा नहीं जा सका था। सोमवार सुबह एसडीआरएफ टीम शारदा सहायक नहर में भगौली पुल घटनास्थल से करीब 200 मीटर की दूरी में युवक का शव एसडीआरएफ टीम ने खोज निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पीएम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया। शारदा सहायक नहर में पानी कम होने के चलते युवक का शव दूसरे दिन मिल गया है अगर नहर में पूरा पानी चल रहा होता तो शव तीसरे या चौथे दिन ही मिलता है। अधिक पानी अगर होता तो स्टीमर को पानी नाचने में काफी दिक्कत होती है और कम पानी होने के चलते स्टीमर ने पानी को ऐसे नाचता रहा कि युवक का शव ऊपर आ गया। इस संबंध में भगौली चौकी इंचार्ज राहुल शर्मा ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button