बीती रात नाले में गिरा युवक, सुबह उतराता मिला

हमीरपुर : राठ कोतवाली के चरखारी रोड स्थित बंबा पुलिया पर नशे में युवक की नाले में गिरने से मौत हो गई है। नाले में शव उतराता मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल परिजनों को सूचित किया गया।
जरिया थाने के चंडौत गांव बसरिया डेरा निवासी रामकुमार राजपूत ने बताया कि उसके पास करीब दस बीघा जमीन है। खेती व पशुपालन कर वह परिवार का भरण-पोषण करता है। उसके दो पुत्र संतोष और निर्दोष थे। आठ साल पहले उसके बड़े पुत्र की मौत हो गई थी। बड़े पुत्र की पत्नी सुनीता व उसके दो पुत्र रोहित, दीपेंद्र है। बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे उसका छोटा पुत्र 35 वर्षीय निर्दोष राजपूत पुत्र गांव के शक्तिदीन निषाद के साथ राजस्थान में ईंट भट्टों में जाने के लिए घर से निकला था। युवक ने चरखारी रोड पर स्थित ठेके से शराब खरीदी। इसके बाद दोनों ने जमकर शराब पी। शराब पीने के बाद युवक नित्यक्रिया करने के लिए नाले पर गया तो वह नाले में गिर गया। तड़के करीब तीन बजे सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को नाले से बाहर निकाला और सीएचसी ले गए। जहां डा. अखिलेश सिंह ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि पांच दिन पहले वह मकर संक्रांति के पर गांव आया था। पुत्र की मौत पर मां भानकुमारी का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर घटना स्पष्ट हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button